भारी बारिश और बर्फ़बारी के चलते बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा पर तीन मई तक रोक

May 2, 2023 | samvaad365

देहरादून – मौसम के बदलते मिजाज और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समुचित व्यवस्था न होने के कारण राज्य सरकार ने केदारनाथ यात्रा को आगामी तीन मई तक के लिए रोक दी है। साथ ही ऋषिकेश के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया है, जिससे यात्रियों की भीड़ को मैनेज किया जा सके। वहीं, सोमवार को केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हुई है।

भारी संख्या में पहुंच रहे यात्री
अपर आयुक्त गढ़वाल प्रशासन नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने बताया कि बाबा केदारनाथ की यात्रा के प्रति भक्तों के उत्साह को देखते हुए भारी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। धाम में यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था न होने के चलते और खराब मौसम की वजह से ठहरने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए भारी बारिश और बर्फबारी की संभावनाओं के कारण पर्यटन विभाग ने आगामी तीन मई तक के लिए केदारनाथ यात्रा के लिए किए जा रहे रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है।

तीन मई के बाद मौसम का रुख देखते हुए तय होगी रजिस्ट्रेशन की तारीख
ऋषिकेश ट्रांजिट कैम्प के रजिस्ट्रेशन अधिकारी प्रेमानंद व्यास ने बताया कि बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में भक्त रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंच रहे हैं। मौसम के रुख को देखते हुए फिलहाल यात्रियों को जानकारी देते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए तीन मई के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने की सलाह दी जा रही है। साथ ही तीन मई के बाद बाबा केदारनाथ की यात्रा के लिए पर्यटन विभाग तारीख तय करेगा।

88006

You may also like