जिला क्रिकेट संघ देहरादून द्वारा आयोजित हुआ 75th जिला क्रिकेट लीग 2023 -24 मैच

April 2, 2023 | samvaad365

देहरादून : जिला क्रिकेट संघ देहरादून द्वारा आयोजित 75th जिला क्रिकेट लीग 2023 -24 में आज 02.03.2023(रविवार) को डिवीजन A का फाइनल मैच जोकि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज UPES(टीम ऑरेंज) तथा निम्बस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस UPES (टीम ऑरेंज)ने जीता तथा गेंदबाजी का निर्णय किया।

बारिश के कारण बाधित हुए मैच के आखरी व तीसरे दिन निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने 53 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन से आगे खेलते हुए आज अपने निर्धारित 74 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाएं, जिसमें प्रियांशु खण्डूरी ने 105 रन, अभय नेगी ने 65 रन, शशांक ने 43 रनो बनाए।UPES (टीम ऑरेंज) की ओर से गेंदबाजी में हरजीत सिंह ने 15 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट , शिवम् सरोहा ने 10 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट तथा भानू प्रताप ने 9 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी UPES (टीम ऑरेंज) ने 249 रन बनाकर ऑल आऊट हों गई जिसमें भानु प्रताप ने 74 रन , आदित्य सेठी ने 41 रन तथा प्रियांक सिंह ने नाबाद 37 रनों का योगदान किया।निम्बस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अग्रिम तिवारी ने 28 रन देकर 4 विकेट, अनुग्रह लटवाल ने 39 रन देकर 3 विकेट तथा अंकित मनोरी ने 29 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 101 रनों से जीता।प्रियांशु खंडूरी आज के मैन ऑफ दी मैच रहे।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि- IRS स्पोर्ट्स डायरेक्टर उत्तराखंड सरकार- श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर,विशिष्ट अतिथि – अध्यक्ष CAU श्री जोत सिंह गुंसोला,विशिष्ट अतिथि – सचिव CAU श्री महिम वर्मा ,श्री पी.सी.वर्मा, श्री संतोष गैरोला,डॉक्टर बी. सी. रमोला, श्री अरूण तिवाड़ी, श्री इंद्रमोहन बर्तवाल, सीईओ, ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिस्टम, एशिया पेसिफिक श्री शरद मेहरा,सीईओ CAU श्री मोहित डोभाल,अध्यक्ष डीसीए श्री नीनू सहगल, सचिव डीसीए श्री विजय प्रताप मल्ल, उपाध्यक्ष डीसीए श्री अश्वनी बहुगुणा,श्री संजय कटियार,सहसचिव डीसीए श्री अनिल डोभाल, डायरेक्टर डीसीए श्री अशोक गुप्ता, श्री अनिल चमोली श्री राकेश रांगड़ , संचालक श्री अजय जोशी, अध्यक्ष ऋषिकेश डिविजन श्री धनपाल खरोला,क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए श्री सुमित डोभाल,श्री अमित पांडे, श्री सुनील चौहान,श्री राजपाल रावत, सागर बोरा, दीपक सिंह, यश जैन, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, अमन वोहरा, पिनाकी सेन , मुकेश रयाल आदि मौजूद रहे।

87046

You may also like