वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से बनी मजार पर प्रशासन का चला बुलडोजर

May 8, 2023 | samvaad365

पौड़ी – कोटद्वार वन विभाग की भूमि पर बनी अवैध रूप से मजार को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात करके ध्वस्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख़्त आदेश हैं। जहां पर भी अवैध रूप से किसी भी तरह का धार्मिक स्थल बना हुआ है उसको ध्वस्त कर दिया जाए।काफी लंबे समय से स्थानीय लोग भी वन विभाग की भूमि पर हो रही गतिविधियों के बारे में प्रशासन को अवगत करवा रहे थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से शिकायत करने के बाद तत्काल प्रभाव से मामले का संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर आज सुबह ही इसको ध्वस्त कर दिया गया है।वहीं उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार का कहना है वन विभाग की टीम और पुलिस फोर्स को तैनात करके वन विभाग की भूमि पर बनी मजार को ध्वस्त कर दिया गया है। किसी तरह का कोई विरोध देखने को नहीं मिला दोबारा वहां पर निर्माण ना हो उसके लिए वन विभाग को आदेशित कर दिया है।

 

88162

You may also like