नैनीताल: दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा कि मांग पर सूबे के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जताई सहमति भूसे पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने का किया ऐलान

May 12, 2022 | samvaad365

लालकुआ नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष एंव उत्तराखंड को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा कि मेहनत लाई रंग”प्रदेश वासियों को मिलेगा लाभ।

नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष एंव उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा कि मांग पर सूबे के दूध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जताई सहमति”पशुपालकों एंव दुग्ध उत्पादकों मिलेगा लाभ।

लालकुआ दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने भूसे कि प्रदेश में चल रही मारामारी कि ऊठाई थी मांग”वर्तमान में प्रदेश में चल रही भूसे कि भारी कमी “पशुपालकों हो रही है बड़ी परेशानी” कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सवेदनशीलता दिखाते हुए भूसे पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने का किया ऐलान”

3 जून के बाद प्रदेश सरकार योजना का पहनाई अमलीजामा”प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णय 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर मिलेगा भूसा”दुग्ध समितियों पर ऑर्डर नोट करने के बाद मिलेगा 50 प्रतिशत सब्सिडी पर भूसा।

प्रदेश सरकार ने भूसे को प्रदेश से बाहर बेचने एंव उसका भडांरण करने पर सख्त प्रतिबंध के दिये निर्देश”प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को दिये सख्त कारवाई के निर्देश”पशुपालकों एंव दुग्ध उत्पादकों ने सरकार का जताया आभार।

नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने सूबे के दूध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का जताया आभार”दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों कि तरफ से जताया आभार”मांग पर तुरंत सहमति जताने पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का जताया आभार।

संवाद 365, जफ़र अंसारी

यह भी पढ़ें- टिहरी: कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पुष्पा गैंग के 7 सदस्यों को चोरी करते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार

75786

You may also like