देखिए तस्वीरें: चिरबटिया में आयोजित हो रहा है बर्ड फेस्टिवल… पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

December 28, 2019 | samvaad365

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रूद्रप्रयाग और टिहरी जिले की सीमा पर स्थित चिरबटिया को एक्सप्लोर करने के लिए कई कवायदें की जा रही हैं.  इस जगह को सरकार पहले ही 13 जिले 13 डेस्टीनेशन में शामिल कर चुकी हैं.

अब वन विभाग ने भी चिरबटिया में ईको टूरिज्म के क्षेत्र में पर्यटकों के लिए द्वार खोल दिए हैं. वन विभाग द्वारा चिरबटिया में पहली बार बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. जिसमें देश भर से करीब 100 बर्ड वाचर पहुंचे. जिन्हें चिरबटिया में पक्षियों की कई प्रजातियॉ देखने को मिल रही हैं.

दो दिनों तक चलने वाले इस वर्ड फेस्टिवल के बाद जहां चिरबटिया में रहने वाली सभी पक्षीयों की प्रजातियॉ आईडेन्टीफाई होकर दुनिया के सामने आयेंगी.

वही चिरबटिया के पर्यटन को भी नई पहचान मिलेगी, चिरबटिया में होम स्टेए हिमालय व्यू केदारनाथ पैदल टै्रकिंग को भी नई दिशा मिलेगी. और स्थानीय लोगों का वर्षो पुराना पर्यटक क्षेत्र बनाने का सपना भी पूरा होगा.

(संवाद 365/ कुलदीप राणा)

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: 2 महीने में ही उखड़ने लगा 2 करोड़ का डामर !

44942

You may also like