तो इसलिए देहरादून को झेलनी पड़ेगी बिजली की मार… 

April 22, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड की वादियों में हुई बर्फबारी के बाद गर्मी के इस मौसम से सभी को रहत मिल रही थी लेकिन शायद बिजली विभाग वालों को मौसम में आई गिरावट अच्छी नहीं लग रही है। बता दें कि 22 अप्रैल से लेकर 1 मई तक  देहरादून  के कई हिस्सों में बिजली नहीं रहेगी। अब इससे साफ हो गया है कि गर्मी के रहते कोई बच नहीं सकता है। हालांकि राहत वाली बात यह है कि बिजली  कटौती अलग-अलग दिनों में शहर के अलग अलग हिस्सों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी।

बता दें कि दून में अभी भी कुछ ऐसी लाइनें हैं, जिन पर काम करना जरूरत भी  है। इन लाइनों में लगातार दबाव बना रहता है, जिस कारण से लाइन ट्रिपिंग की नौबत भी आ सकती है। अब आगे होने वाली परेशानियों से बचने के लिए यूपीसीएल ने लाइनों की टेस्टिंग का फैसला लिया है। इसके लिए करीब नौ दिनों तक शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की दिक्कत बनी रहेगी है। जिसके बाद यूपीसीएल की रूटीन तैयारियों में लाइन और बिजलीघरों की टेस्टिंग का काम होगा। बिजली कटौती की शुरुआत पटेल रोड बिजलीघर से 22 अप्रैल को होगी।

यूपीसीएल के अनुसार 22 अप्रैल को पटेलनगर बिजलीघर में टेस्टिंग होगी, जिससे लक्खीबाग, धामावाला, सुभाष रोड, प्रिंस चौक, गांधी रोड, दर्शनी गेट और बाबूगंज जैसे इलाके प्रभावित होंगे।
23 अप्रैल को बिंदाल बिजली घर में काम चलेगा, इससे विजय कॉलोनी, कनॉट प्लेस, न्यू कैंट रोड, पथरियापीर, तिलक रोड, खुड़बुड़ा और कांवली रोड के इलाके प्रभावित रहेंगे। 24 अप्रैल को गोविंदगढ़ बिजली घर में काम होगा, यहां के प्रभावित इलाकों में यमुना कॉलोनी, राजेंद्र नगर, विजय पार्क और खुड़बुड़ा रामप्यारी स्कूल तक के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

25 और 26 अप्रैल को आराघर बिजलीघर में सप्लाई चेक होगी। इस दौरान आराघर, धर्मपुर, कुंजापुरी मंदिर, माता मंदिर और सरस्वती विहार इलाके में बिजली बाधित रहेगी। 27 अप्रैल को नेहरू कॉलोनी बिजलीघर में काम होगा जबकि 29 अप्रैल को परेड ग्राउंड बिजलीघर में काम चलेगा। इससे नेशविला रोड, घंटाघर, सर्वे, राजपुर रोड, दिलाराम चौक, सालावाला, पल्टन बाजार, डोभालवाला और डिस्पेंसरी रोड में बिजली प्रभावित रहेगी। 30 अप्रैल को दूरदर्शन बिजली घर की सप्लाई चेक होगी, इस दौरान अजबपुर, विधानसभा और हरिद्वार बाईपास में बिजली समस्या बनी रहेगी।1 मई को ईसी रोड बिजली घर में काम चलेगा, जिस कारण ईसी रोड, करनपुर जैसे इलाके भी प्रभावित होंगे।

यह खबर भी पढ़ें-हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों में जुटा गुरुद्वारा

यह खबर भी पढ़ें-अपने हुनर के दम पर मायानगरी में छायीं उत्तराखंड की यह अभिनेत्री

देहरादून/कुलदीप 

37023

You may also like