चारधाम यात्रियों को भारी बर्फबारी से आ सकती है मुश्किलें, ये है प्रशासन की तैयारी…

April 23, 2019 | samvaad365

देहरादून: इस बार उत्तराखंड के मौसम में खासा बदलाव देखने को मिला है। जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है, लेकिन इस राहत के चलते चारधाम यात्रा में काफी मुश्किल आने वाली है ये कहना है महानिदेशक अशोक कुमार का। इस बार पहाड़ी इलाकों में काफी हद तक बर्फबारी हुई है। जिसमें गंगोत्री, यमुनोत्री,केदारनाथ और बद्रीनाथ भी शामिल हैं।

बात दें की इन चारों धामों में न बल्कि बर्फबारी हुई है साथ में कई क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध भी हुए हैं। चारों धामों के कपाट खुलने से पहले इस बार तापमान में गिरावट आने के कारण 10 से 15 फिट तक बर्फबारी हुई थी। जिससे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा के दौरान कई मुश्किलें सामने आ सकती है। चारों धामों की यात्रा की बात करें तो कपाट खुलने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं ऐसे में भारी बर्फ का जल्दी से पिघलना भी संभव नहीं लग रहा है। इस पर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार की अगर मानें तो उनका कहना है की बर्फ के चलते यात्रियों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही पुलिस महानिदेशक बताते हैं कि इससे चारों धामों में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को भी खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जबकि यात्रा के दौरान पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीमों को भी संभावित खतरे वाली जगहों पर तैनात किया गया है। 31 जगहों पर एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है जिससे कोई समस्या होने पर टीम जल्दी पहुँच सके।

यह खबर भी पढ़ें-तो इसलिए देहरादून को झेलनी पड़ेगी बिजली की मार… 

यह खबर भी पढ़ें-अपने हुनर के दम पर मायानगरी में छायीं उत्तराखंड की यह अभिनेत्री

देहरादून/कुलदीप

37026

You may also like