राजकीय इंटर कॉलेज पोखठा में है शिक्षकों की कमी, पढ़ाई छोड़ने और पलायन करने को मजबूर है छात्र

July 17, 2022 | samvaad365

जहां सरकारें सरकारी विद्यालयों में अच्छे पठन-पाठन की बात कर रही है वही जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी के राजकीय इंटर कॉलेज पोखठा में शिक्षकों के अभाव से नौनिहालों का भविष्य अंधेरे की गर्त में जा चुका है, ऐसे में महत्वपूर्ण विषयों गणित, रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान व अनेक ऐसे विषय हैं जिनमें शिक्षकों के ना होने से नौनिहाल बेहद चिंतित हैं ,तो वही उनके परिजन भी बेहद लाचार है, दो गाँवो को जोड़ने वाले विद्यालय की स्थिति बिना शिक्षकों के दयनीय है, ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता रमेश नेगी ने कहा आखिर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही है सरकार, ऐसे में छात्र जाए तो जाए कहां ,छात्रों के पास गांव से पलायन के सिवा और कुछ चारा नहीं बचा हुआ है ,लेकिन जो गरीब परिवार के बच्चे हैं उनका भविष्य कौन संवारेगा,वर्तमान में विद्यालय में ढाई सौ से भी ऊपर छात्र-छात्राएं पठन-पाठन कर रहे हैं, लेकिन नौनिहालों का भविष्य बेहद गंभीर बना हुआ है, क्योंकि विद्या के मंदिर में जब प्रकाश देने वाले अध्यापक ही ना रहे तो कैसे छोटे-छोटे नौनिहालों का भविष्य उज्ज्वल बनेगा.

वही विद्यालय में तैनात एक लिपिक श्रेणी अधिकारी को वेतन यही से दिया जा रहा है जबकि उनको दूसरी जगह अटैचमेंट किया गया हैं इसका भी ग्रामीणों में भारी विरोध है, उनकी भी विद्यालय में तैनाती की मांग की गई हैं।वही ऐसे में ग्रामीणों की मांग है, यदि स्कूल में जल्दी ही शिक्षकों की तैनाती नहीं होती है तो एक बड़ा आंदोलन छात्रों के साथ जिला मुख्यालय गोपेश्वर में किया जाएगा ,जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, क्योंकि जिन छात्रों ने शिक्षा का पठन-पाठन करना था शिक्षकों के अभाव में उन्हें आंदोलन करने पर विवश किया जा रहा है,जो कि गम्भीर विषय है, आखिर कैसे पहाड़ों का भविष्य बनेगा ,और युवा कैसे इस राज्य का एक शिक्षित नागरिक बनेगा जब स्कूल में शिक्षक ही नहीं रहेंगे ,वही अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर शिक्षकों की तैनाती कब तक होगी,और कब सोए हुए जिलाशिक्षाधिकारी चमोली अपने स्कूलों का दर्द अपने अधिकारियो को समझायेंगे,ताकि नोनिहालो का भविष्य पुनः संवर सके।

संवाद 365, संदीप बर्त्वाल

यह भी पढ़ें- सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में दिव्य हिमगिरि के 11वें वार्षिकांक का किया विमोचन

78564

You may also like