यूएस ओसामा को पाकिस्तान में घुसकर मार सकता है तो हम क्यों नहीं- अरुण जेटली

February 27, 2019 | samvaad365

मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में जहां पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है वहीं भारत सरकार भी दिल्ली में आपात बैठक कर रही है। इस बैठक में पाकिस्तान को करारा जवाब देने की रणनीति तैयार की जा रही है। इसी बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज के हालात में सबकुछ मुमकिन है, जब अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देश हमारे साथ खड़ा है उससे जाहिर है कि ऐसे हालात में कुछ भी मुमकिन है। केंद्रीय मंत्री जेटली ने कहा कि हालात बहुत जल्द बदल रहे हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर चल रही इस आपात बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश सचिव, रक्षा सचिव और खुफिया विभागों के प्रमुख शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें-VIDEO: कश्मीर में वायुसेना का मिग लड़ाकू विमान क्रैश

यह खबर भी पढ़ें-पाक विमानों की घुसपैठ पर IAF का जवाब, पाकिस्तानी लड़ाकू एफ 16 विमान को किया ध्वस्त

दिल्ली/काजल

32885

You may also like