नेपाल में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, नेपाल के पर्यटन मंत्री समेत 6 लोगों की मौत

February 27, 2019 | samvaad365

नेपाल में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। नेपाल गृह सचिव ने बताया कि नेपाल के पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी को लेकर जाते हुए एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये दुर्घटना तेहरातुम जिले में हुई है। और इस दुर्घटना में पर्यटन मंत्री के साथ-साथ 5 अन्य लोग भी मौजूद थे, खबरों की माने तो ये 5 लोग भी इस हादसे में मारे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक हेलिकॉप्टर नेपाल के पहाड़ी इलाकों में उड़ान भर रहा था। इसी दौरान दुर्घटना हुई है। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता उत्तम राज सुबेदी ने कहा कि हेलिकॉप्टर का उड़ान भरने के कुछ देर बाद काठमांडु स्थित एयरपोर्ट टावर से संपर्क टूट गया था। फिलहाल रेस्क्यू टीम हेलिकॉप्टर के मलबे की तलाश कर रही है। लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। दुर्घटना स्थल काठमांडु से 400 किलोमीटर दूर है। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर एयर डायन्सिटी का है।

यह खबर भी पढ़ें-भारत में पाक विमानों की घुसपैठ, जम्मू-कश्मीर समेत पंजाब एयरपोर्ट किया गया बंद

यह खबर भी पढ़ें-यूएस ओसामा को पाकिस्तान में घुसकर मार सकता है तो हम क्यों नहीं- अरुण जेटली

दिल्ली/काजल

32888

You may also like