VIDEO: कश्मीर में वायुसेना का मिग लड़ाकू विमान क्रैश

February 27, 2019 | samvaad365

भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद तनाव का माहौल बना हुआ है ऐसे में दोनों देश हर कदम सोच समझकर आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन इस बीच भारत के लिए पुलवामा आतंकी हमले के बाद एक और गमगीन खबर है जम्मू कश्मीर के बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में भारतीय वायुसेना का एक मिग लड़ाकू विमान क्रैश हो गया।

विमान के क्रैश होते ही वह खेत में जा गिरा और देखते ही देखते विमान आग की लपटों की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में दो पायलटों के शहीद होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस घटना के होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं इस विमान ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी। सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में विमान पेट्रोलिंग पर था तभी प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान नीचे की ओर आने लगा और थोड़ी देर बाद जोरदार आवाज आई और विमान क्रैश हो गया। वहीं मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गया है। बताते चलें कि बीते 20 दिनों में भारत के 5 विमान क्रैश हुए हैं। हाल ही में बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे। तो वहीं बडगाम के पहले राजस्थान के पोखरण में मिग-27 लड़ाकू विमान भी क्रैश हो गया था।

यह खबर भी पढ़ें-इस विधानसभा में आशीष राणा मुख्यमंत्री हैं तो बद्री विशाल नेता प्रतिपक्ष हैं ….. जानिए कैसे

यह खबर भी पढ़ें-सेहत और अपनों के लिए ड्रग्स को कहें ‘NO’

दिल्ली/काजल

32865

You may also like