उत्तराखंड बोर्ड रिजल्टः छात्राओं ने मारी बाजी, टिहरी के मुकुल बने हाईस्कूल टॉपर

June 7, 2022 | samvaad365

हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा मे 99 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तराखंड मे टाँप करने वाले थौलधार विकासखण्ड के कैच्छू गाँव निवासी मुकुल सिस्वाल के पिता राकेश सिलस्वाल सोशल वर्कर के साथ कमान्द बाजार मे एक छोटी सी दुकान चलाते है और माता पूजा देवी हाऊस वाईफ के साथ साथ पति के साद दुकान चलाने मे भी मदद करती है. मुकुल के प्ररमभिक शिक्षा शिशु निकेतन कमान्द मे हुई जिसके बाद मुकुल ने कक्षा 4 से कक्षा 8 तक की पढाई मेरिडिन होली चाइल्ड स्कूल कमान्द से की उसके बाद कक्षा 9 व 10 की पढाई सुभाष इन्टर कालेज थौलधार से की वे इसका श्रेय अपने माता पिता व शिक्षक जगूड़ी जी को देता है.

वही हाईस्कूल परीक्षा मे 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले आयुष जुयाल के पिता मनोज जुयाल जी आई सी कमान्द मे जीव विज्ञान के प्रवक्ता है व माता अनीता जुयाल भी प्राइमरी स्कूल मे शिक्षिका है आयुष इसका श्रेय अपने दादा जी व गुरूजनो को देते है आयुष के पिता ने बताया कि इससे पूर्व आयुष के बड़े भाई अमन जुयाल भी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा मे 12 वाँ व इन्टर मे 14 वाँ स्थान प्राप्त किया था

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मे भागीरथी विद्या मन्दिर कण्डीसौड़ के तीन छात्र छात्राओं ने 15 वी रैंक तक स्थान बनाने मे सफलता हासिल की जिसमे 10 वीं रैंक हासिल करने वाले भागीरथी विद्या मन्दिर कण्डीसौड़ के देवराज के पिता बिशन सिह राणा कृषि विभाग मे कार्यरत है व माता गृहणी है

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मे 11वाँ स्थान प्राप्त करने भागीरथी विद्या मन्दिर कण्डीसौड़ की समृति रमोला ने उत्तरकाशी जनपद के बड़ी मणी गाँव की रहने वाली है समृति रमोला के पिता जयवीर रमोला मजदूरी का काम करते है तथा माता पुष्पा रमोला गृहणी है ये अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो को देती है

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इसी विद्यालय की शीतल राणा ने 15 वी रैंक हासिल कर सफलता हासिल की है.

संवाद 365, बलवंत रावत

यह भी पढ़ें- देहरादून: डीएम ने शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग किए जाने के बाद 4 शस्त्र लाइसेंस किये निरस्त

76890

You may also like