चीन में रहने वाले उत्तराखंड के बिजनेसमैन और अभिनेता देव रतूड़ी को मिला बड़ा अंतरर्राष्ट्रीय सम्मान 

July 5, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के बिजनेसमैन देव रतूड़ी को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा सम्मान मिला है। देव रतूड़ी को WCRC Internationl के द्वारा खाद्य श्रृंखला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए लीडर ऑफ द ईयर वर्ल्डस बेस्ट इमर्जिंग लीडर्स के रूप में चुना गया है। WCRC Internationl  भारत में साल 2012 में शुरू हुई थी, ये संस्था वैश्विक स्तर पर अनुसंधान आधारित ब्रांड मूल्यांकन और पुरस्कारों का एक बेंचमार्क है। इस सम्मान के लिए देव रतूड़ी का चयन कई मापदंडों के आधार पर किया गया।


कौन हैं देव रतूड़ी
देव रतूड़ी एक बिजनेसमैन और अभिनेता हैं, उत्तराखंड के टिहरी क्षेत्र के रहने वाले देव रतूड़ी पिछले 17 सालों से चीन के शीआन शहर में रहते हैं वो वहां पर भारतीय संस्कृति की थीम पर आधारित रेस्तरां ऐम्बर पैलेस चेन के मालिक हैं। इसके अलावा देव रतूड़ी यूएचएम यानी कि उत्तराखंड होटल मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक भी हैं। ऐम्बर पैलेस चीन में भारतीय त्यौहारों के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी उनके द्वारा करवाया जाता है। इसके अलावा देव रतूड़ी चीन के कई टीवी सीरियल और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।


इससे पहले भी देव रतूड़ी को कई सम्मान मिल चुके हैं
सीईओ इनसाइट पत्रिका द्वारा 2022 के लिए चीन में शीर्ष 10 भारतीय कारोबारी
पश्चिमी शैली पत्रिका द्वारा 2015-2016 में शानक्सी में शीर्ष 100 उत्कृष्ट उद्यमी
हिलमेल पत्रिका द्वारा उत्तराखंड में शीर्ष 50 सफल उद्यमी
शीआन बाओजी चैंबर ऑफ कॉमर्स की विदेश मामलों की समिति के उप निदेशक
शियान में सर्वश्रेष्ठ 10 विदेशी मित्र
शियान, चीन में अंग्रेजी पाठ्य पुस्तक के 7वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में प्रकाशित देव की जीवनी
पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड और बेस्ट रिवर्सल अवार्ड टीवी नाटक माई रूममेट इज डिटेक्टिव के लिए सलीम के रूप में देव रतूड़ी
शीआन होटल एंड कैटरिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष
इंटरनेशनल डायटेटिक कंसल्टेंट चीनी डायटेटिक कल्चर रिसर्च एसोसिएशन द्वारा सम्मानित

संवाद 365, ज्योत्सना थपलियाल

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया, पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी

 

 

 

 

 

78066

You may also like