पिथौरागढ़ उप चुनाव पर टिकी सभी की नजर… प्रत्याशियों के नामों पर हो रही है चर्चा

October 26, 2019 | samvaad365

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पूर्व वित मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा मे आगामी 25 नवम्बर को उप चुनाव होने जा रहे है. त्रिवेन्द्र रावत सरकार का आधा कार्यकाल भी खत्म हो गया है. इन चुनावों को त्रिवेन्द्र सरकार के कामकाज की परीक्षा भी माना जा रहा है. हालांकि अभी तक बीजेपी-कांग्रेस दोनो ही दलों ने अपने उम्मीदवार घोषित नही किये है. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन से रिक्त हुई इस सीट में बीजेपी उनके परिवार के किसी सदस्य को टिकट देकर सहानभूति कार्ड के सहारे भी चुनावों में जा सकती है. वही कांग्रेस ने भी अभी अपने पत्ते नही खोले है. करीब 92 हजार मतदाताओं वाली इस सीट में साल 2017 के विधान सभा चुनावों में बीजेपी के प्रकाश पंत ने कांग्रेस के मयूख महर को 26 सौ से अधिक मतों से हराया था.

यह खबर भी पढ़ें-धौलाना के बाजारों में दिवाली की धूम… लोगों ने जमकर की खरीददारी

यह खबर भी पढ़ें-स्कूल में मनाई गई दीपावली… छात्रों ने बनाई रंगोली

संवाद365/नीरज कुमार

42934

You may also like