भारत गौरव यात्रा का स्वागत करेगी एबीवीपी,उत्तराखंड की संस्कृति से कराएंगे रूबरू

January 11, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) 16 जनवरी को भारत गौरव यात्रा का स्वागत करेगी। इस यात्रा के तहत नॉर्थ ईस्ट के 31 छात्र-छात्राओं का दल देहरादून पहुंचेगा। इस दौरान वह उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होंगे।

बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब में एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कौशल कुमार और भारत गौरव यात्रा के प्रांत संयोजक राहुल कुमार लारा ने बताया कि देश की संस्कृति से छात्रों को रूबरू कराने के लिए यह यात्रा की जा रही है। गुवाहाटी से 16 छात्र और 15 छात्राओं का दल चार जनवरी को रवाना हो चुका है। यह दल देश के विभिन्न राज्यों से होता हुआ 16 जनवरी को देहरादून पहुंचेगा। दल के सभी सदस्य एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के घरों पर रुककर उनकी संस्कृति और रीति रिवाज से रूबरू होंगे। 16 जनवरी को दल की भेंट राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से होगी।

17 जनवरी को दल देहरादून और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करेगा। 18 जनवरी को एबीवीपी के महामंत्री आशीष चौहान की उपस्थिति में डीएवी, डीबीएस में छात्रों का अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर में आईआरडीटी सभागार में उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। इस दौरान उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी छात्रों से बातचीत करेंगे। कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा, राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान, स्वागत समिति के अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत, सौरभ थपलियाल, प्रांत छात्रा प्रमुख अंजली सेमवाल, प्रांत सह छात्रा प्रमुख मिलन बिष्ट, शुभम सिमल्टी, संकेत नौटियाल भी मौजूद रहेंगे।

यह ख़बर भी पढ़े- राज्यपाल करेंगी फ्लो की वूमेन कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना

यह ख़बर भी पढ़े- रुद्रप्रयाग में आयुष्मान योजना का प्रचार-प्रसार, बन चुके हैं 3 सौ से अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड

देहरादून/संध्या सेमवाल

29827

You may also like