उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों के लिए बीजेपी के इन प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

March 25, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीटों पर नामांकन के आखिरी दिन भाजपा के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। दो प्रत्याशी पौड़ी से तीरथ सिंह रावत और टिहरी से मालाराज्य लक्ष्मी शाह 20 मार्च को नामांकन दाखिल करा चुकी थी। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था। भाजपा प्रत्‍याशी अजय भट्ट ने नैनीताल, अजय टम्‍टा ने अल्मोड़ा सीट, और हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने नामांकन पत्र भरे। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भगत सिंह कोश्यारी, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य व विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद रहे। हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नामांकन किया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, सांसद प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन आदि मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि भाजपा के सामने किसी तरह की कोई चुनौती नहीं है। भाजपा कार्यकर्ता हर समय चुनाव के लिये तैयार रहते हैं। प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सराकर ने ऐतिहासिक विकास कार्य किये हैं जो आगे भी जारी रहेंगे। जनता का समर्थन भाजपा के साथ है।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने सौंपा नामांकन

यह खबर भी पढ़ें-निर्दलीय प्रत्याशी संत गोपाल मणि के समर्थन में आए हिंदुत्व के फायर ब्रिगेड नेता डॉ  प्रवीण तोगड़िया

देहरादून/काजल

33741

You may also like