चमोली: सीएम के सलाहकार के.एस पंवार पहुंचे चमोली… विकास कार्यों पर की समीक्षा बैठक

February 6, 2020 | samvaad365

चमोली: मुख्यमंत्री के सलाहकार के. एस. पंवार ने चमोली जिला पहुंचकर जिला स्तरीय अधिकारियों की विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के घोषणा के तहत किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।  जिला सभागार गोपेश्वर में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार ने स्वास्थ्य समाज कल्याण विभाग पेयजल निगम सिंचाई विभाग जल संस्थान आदि विभागों की समीक्षा की उन्होंने कहा कि जनपद स्तर की शिकायतों का निवारण जनपद स्तर पर ही किया जाए तथा शासन से लंबित मोटर मार्गो की सूची बनाकर शासन को उपलब्ध कराएं।

इससे पूर्व जनपद भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार के एस पवार का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें जन समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित भी किया। इस अवसर पर श्रम  संविदा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल रावत, मीडिया  कोऑर्डिनेटर दर्शन सिंह रावत प्रोटोकॉल आनंद सिंह रावत, जिला अधिकारी स्वाति भदोरिया सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

https://www.youtube.com/watch?v=c02PE9jtF9Y&t=734s

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: महिलाओं के लिए बड़ी राहत, अब व्हट्सएप मैसेज से मिलेगी फौरान पुलिस सहायता

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/पुष्कर नेगी

46377

You may also like