केदारनाथ में सीएम ने किया चिकित्सा कैंप का शुभारंभ… श्रद्धालुओं के राहत की खबर

September 2, 2019 | samvaad365

केदारनाथ: विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम में यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सरकार ने दी है. सरकार ने आज से केदारनाथ में चिकित्सा कैम्प का शुभारंभ कर दिया है. केदारनाथ धाम में खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पहुंचकर चिकित्सा कैंप का शुभारंभ किया. लंबे समय से तीन धामों को छोड़कर केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवा बदहाल चली आ रही थी. जिससे केदारनाथ धाम में यात्रा के दौरान कई यात्री स्वास्थ्य सेवा न मिलने के कारण यात्रा के दौरान ही दम तोड़ लेते थे. तो वहीं कई बार यात्री पैदल मार्ग पर गिरकर घायल हो जाते थे. लेकिन अब सरकार ने केदारनाथ में बेहतर चिकित्सा कैंप खोल दिया है. आज केदारनाथ धाम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चिकित्सा कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, हंस फाउंडेशन के श्री भोले जी महाराज और माता श्री मंगला जी भी मौजूद रहे। इस कैंप के जरिए मरीजों का तत्काल वहीं पर इलाज हो सकेगा साथ ही मुख्यमंत्री का कहना है कि वहां पर एक्स रेआईसीयूवेंटिलेटरऑक्सीजन सहित सर्जरी की भी व्यवस्था अब केदारनाथ में मिल पाएगीऐसे में अब कहीं न कहीं बाबा के धाम में आने वाले भक्तों के लिए ये राहत की खबर जरूर है. 

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में भी ईवीपी कार्यक्रम की लांचिंग

यह खबर भी पढ़ें-रायबरेली पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा… स्व. अखिलेश सिंह की तेरहवीं में हुए शामिल

संवाद365/किशोर रावत

41043

You may also like