हैदराबाद एनकाउंटर पर सीएम रावत का बयान…

December 6, 2019 | samvaad365

देहरादून: हैदराबाद में बहुचर्चित गैंगरेप कांड के आरोपियों का एनकाउंटर होने के बाद पुलिस की चौतरफा सराहना की जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पुलिस कार्रवाई को उचित ठहराते हुए अपराधियों में वर्दी का डर जरूरी होने की बात कही है.हैदराबाद ही नहीं बल्कि देशभर में सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने इस पर खुशी जताई है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पुलिस की इस कार्रवाई को उचित ठहराया है. मुठभेड़ पर पूछे गए सवाल के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कानून में इसको लेकर व्यवस्थाएं दी गई हैं और पुलिस पर यदि कोई हमला करता है तो पुलिस जवाब में कार्रवाई भी करती है. पुलिस की इस कार्रवाई को उचित ठहराया जाना चाहिए. इतना ही नहीं सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि अपराधियों में पुलिस और वर्दी का खौफ होना जरूरी है. साथ ही सज्जन लोगों को वर्दी में मित्र दिखना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें-कुल्हाड़ी से काट, कर दी युवक की हत्या

यह खबर भी पढ़ें-हाईटेक होगा देहरादून रेलवे स्टेशन…

संवाद365/ब्यूरो

44203

You may also like