चंपावत जीत के बाद दून में सीएम का स्वागत, फिर बोले धामी उत्तराखंड को बनाएंगे नंबर 1

June 5, 2022 | samvaad365

चंपावत उपचुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को वापस देहरादून लौटे. चंपावत में मिली प्रचंड जीत का आत्मविश्वास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर साफ नजर आया. उपचुनाव का किला फतह करने के बाद देहरादून लौटे अपने नेता का स्वागत करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता भी उत्साहित थे. जगह जगह पर गर्मजोशी के साथ सीएम धामी का स्वागत किया गया.
आपको बता दें कि चम्‍पावत उपचुनाव के लिए 31 जून को वोटिंग हुई थी. और तीन जून को रिजल्ट आया था. जिसमें सीएम धामी ने 55025 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
मुख्यमंत्री धामी शनिवार को हेलीकॉप्टर से परेड ग्राउंड पहुंचे जहां परेड ग्राउंड से बीजेपी कार्यालय तक जगह जगह पर उनका स्वागत किया गया.

सीएम धामी ने इस दौरान अपनी बात को फिर से दोहराया और कहा कि इस जीत से हमारा संकल्प और भी ज्यादा मजबूत हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार काम करेगी। उन क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा में लाया जाएगा, जो पिछड़े हैं।दरसअल चंपावत का उपचुनाव सीएम धामी के लिए बेहद महत्वपूर्ण था न सिर्फ मुख्यमंत्री बने रहने के लिए बल्कि अब चुनाव निपटने के बाद धामी पूरी तरह से अपने काम पर भी फोकस कर सकते हैं.
प्रदेश में चार धाम यात्रा चल रही है आने वाला सीजन बारिश का होगा ऐसे में सीएम धामी के सामने कई चुनौतियां भी हैं.. अब वो विधायक भी बन चुके हैं.. लिहाजा आने वाले समय में वो कैसे उत्तराखंड की सरकार चलाते हैं ये देखना भी बड़ा दिलचस्प होगा.

संवाद 365, निशा ज्याला

यह भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने बतायी पर्यावरण संरक्षण के लिये सामूहिक प्रयासों की जरूरत

 

76810

You may also like