रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची देहरादून, वीर नारियों को किया संबोधित

March 4, 2019 | samvaad365

देहरादून पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्लेमेनटाउन की जनता को करोड़ों की पेयजल योजनाओं की सौगात दी है। इस अवसर पर क्लेमेनटाऊन में हार्दिक स्वागत एंव अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस समारोह में काफी संख्या में आम जनता उपस्थित रही। रक्षा मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने के बाद लोगों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया इस दौरान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित रहे। उन्होंने राजधानी के सर्वे एस्टेट स्थित प्रेक्षागृह में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड आना उन्हें अच्छा लगता है, और देवभूमि की चारधाम यात्रा काफी प्रसिद्ध है। इस दौरान उन्होने OROP को लेकर कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ पांच सौ करोड़ रुपए इसके लिए रखा जो नाटक है लेकिन मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद अबतक 35 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा पूर्व सैनिकों के खातों में भेजे जा चुके है। इस दौरान उन्होने जनता से अपील की की गुमराह करने वालों के बहकावे में मत आईयेगा। रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर शासन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में भी सख्ती की हुई थी। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में प्रस्तावित करीब 16 करोड़ की पेयजल योजनाओँ का भी शिलान्यास किया। इस योजना से क्षेत्र के करीब तीस हजार लोगों को लाभ मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें-देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का त्योहार

यह खबर भी पढ़ें-बीजापुर गेस्ट हाउस में बीजेपी की अहम बैठक का आयोजन

देहरादून/काजल

33042

You may also like