देहरादून- उपचुनाव के लिए तैयारियों मे जुटी कांग्रेस, प्रत्याशी के लिए हो रहा विचार-विमर्श

May 5, 2022 | samvaad365

चंपावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है, आज केदारनाथ रवाना होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने उपचुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव के लिये कई दावेदार मेल के जरिए भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं।करण माहरा का कहना है कि चंपावत उपचुनाव के लिए कुछ राम प्रमुखता से सामने आए हैं और कुछ लोगों ने मेल के जरिए अपनी इच्छा जाहिर की है ऐसे में शीर्ष नेतृत्व और पार्टी के बड़े नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही प्रत्याशी को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

वही चंपावत उपचुनाव की तैयारियों पर करण माहरा का कहना है कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य चंपावत जाने वाले हैं इसके अलावा हरीश रावत और प्रीतम सिंह भी चंपावत में प्रस्थान करेंगे। इसके अलावा यूथ कांग्रेस एनएसयूआई की टीम महिला कांग्रेस और सेवा दल भी चंपावत चुनाव को लेकर वहां जुटेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को प्रशासन और बीजेपी से मुकाबला करना होगा क्योंकि प्रशासन जरूर बीजेपी का साथ देगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भले ही कांग्रेस के लिए चुनौती है लेकिन चुनाव हमारे लिए कठिन नहीं होगा और कहीं ना कहीं बीजेपी की इस बार रणनीति कमजोर दिखाई दे रही है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-टिहरी- चार धाम यात्रा में जाली नोट से खरीददारी कर रहे दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत 4 लोग दवप्रयाग से गिरफ्तार

75411

You may also like