देहरादून : लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने मौन व्रत रखा, नेता प्रतिपक्ष भी हुए शामिल

October 6, 2021 | samvaad365

लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन किया जा रहा है । ऐसे में आज देहरादून के कांग्रेस कार्यालय डोईवाला में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने मौन उपवास रखा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी  शामिल हुए। कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का कहना है की  सरकार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है, लेकिन पीड़ितों की मदद करने उनका हाल जानने के लिए जा रहे कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया है, जो स्वतंत्र लोकतंत्र में गलत परंपरा है।

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी : इंदिरा नगर फाटक में जंगल के पास लापता नाबालिक लड़की का मिला शव

इस दौरान प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों  के हितों को लेकर कांग्रेस संघर्ष करेगी। लखीमपुर खीरी हिंसा के दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष गौरव सिंह, राजवीर सिंह खत्री, मोहित बहुगुणा, रंजीत सिंह बॉबी ,बुद्धि सेमवाल आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाद365,डेस्क

 

 

 

67434

You may also like