गंगोत्री दौरे पर मशहूर लोकगायक रजनीकांत सेमवाल ने दिया कर्नल कोठियाल को समर्थन

January 15, 2022 | samvaad365

आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने आज गंगोत्री विधानसभा में एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि सन 2013 में उत्तरकाशी मेरी कर्मभूमि बनी। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि 15 जनवरी 1949 को भारतीय सेना ब्रिटिश सेना से अलग हुई थी और उसने अपनी कमांड की थी तो आज के दिन फील्ड मार्शल के. एम करिअप्पा ने जनरल कूचर से भारतीय सेना की कमान ली थी। इसके अलावा पत्रकार वार्ता में मशहूर लोकगायक रजनीकांत सेमवाल भी कर्नल कोठियाल के साथ मौजूद थे जिन्होंने आज विधिवत कर्नल कोठियाल को अपना समर्थन दिया।कर्नल कोठियाल ने इस दौरान कहा, लोक कलाकार और पंडित समाज से जुड़े हुए रजनीकांत सेमवाल ने आज आम आदमी पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन दिया है जिसके लिए वह रजनीकांत सेमवाल का धन्यवाद करते हैं। उत्तरकाशी में पढ़ें रजनीकांत ने स्नातक देहरादून के डिग्री कॉलेज से किया। उन्होंने कहा कि रजनीकांत सेमवाल ने संगीत की शिक्षा इलाहाबाद से ली और उसके बाद लोकगायक के तौर पर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। उन्होंने विदेशों में रह रहे लोगों को भी उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रजनीकांत सेमवाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता नहीं ली लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर अपना पूर्ण समर्थन पार्टी को दिया है।

रजनीकांत सेमवाल ने इस दौरान कहा कि 2013 में मेरी कर्नल कोठियाल से मुलाकात हुई थी जिस दौरान उनके स्वभाव से मैं काफी प्रभावित हुआ। उन्होंने आगे कहा कि केदारनाथ आपदा के दौरान जब सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे तो कर्नल कोठियाल ने आगे बढ़कर इस चुनौती को स्वीकार किया और केदारनाथ का पुनर्निर्माण करके दिखाया और आज सारी दुनिया केदारनाथ धाम के दर्शन कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि यूथ फाउंडेशन के माध्यम से कर्नल कोठियाल ने हजारों युवाओं को सेना के लिए ट्रेन किया और आज वे सभी युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं और आज इसीलिए उनकी कार्यशैली को देखते हुए मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर अपना समर्थन देता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि कर्नल कोठियाल सिर्फ गंगोत्री विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का विकास करेंगे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –उत्तराखंड के भविष्य और उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए एक मौका कोठियाल को जरूर दें: सत्येंद्र जैन,कैबिनेट मंत्री, दिल्ली

 

 

 

 

71497

You may also like