पहले मुंडन कर्म सम्मान पेंशन और अब धूलिअर्घ्य सम्मान पेंशन को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने जारी किया पोस्ट

February 18, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रवात इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आ रहे हैं । एक तरफ जहां उन्होनें बीते दिन मुंडन कर्म सम्मान पेंशन को लेकरर अपनी बीत रखी और सरकार बनने पर उसे शुरूआत करने की घोषणा की तो वहीं अब उन्होनें धूलिअर्घ्य सम्मान पेंशन  को लेकर एक नया पोस्ट जारी किया है । पढ़ें आप भी क्या कहा पूर्व सीएम हरीश रावत ने 

शादी – विवाह में धूलि अर्घ्य परम्परा, महान परम्परा है और उत्तराखंड में धूलि अर्घ्य का ब्राह्मणों के मंत्रो उच्चार का वातावरण केस को गरिमा प्रदान करने और एक आध्यात्मिक स्वरूप देने में विवाह कर्म के शुरुआती चरण में बहुत अधिक महत्व है। यह परंपरा टूटे नहीं, इसके लिए आवश्यक है कि हमारे #धूलिअर्घ्य_सम्मान_पेंशन प्रारंभ होनी चाहिए। हमने पुरोहितों के लिए जो पेंशन प्रारंभ की है उसमें मैं चाहूंगा कि ₹500 की और वृद्धि होनी चाहिए ताकि यह परंपरा आगे भी सास्वत बनी रहे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –देहारदून में सड़क पार करते व ITBP के जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेलते दिखें अभिनेता अक्षय कुमार

 

 

 

72536

You may also like