दम तोड़ रही हैं सरकार की योजनाएं… थौलधार में जंग खा रहे हैं कृषि यंत्र

November 24, 2019 | samvaad365

टिहरी: एक तरफ सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का दम भर रही हैतो दूसरी तरफ सरकार की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में भारी भरकम सरकारी अनुदान मिलने के बाद भी दम तोड़ती नजर आ रही है. टिहरी के थौलधार ब्लाॅक के जसपुर गाँव में आज भी लगभग 80 प्रतिशत परिवार कृषि करते है. यहां पर कृषि विभाग के द्वारा 80 अनुदान देकर लगभग पाँच लाख रूपये की लागत से कुछ कृषि यंत्र फार्म मशिनरी बैंक समूह जसपुर को ग्रीन स्वीचर टैक्नोलॉजी देहरादून से क्रय कर उपलब्ध करवाये थे. लेकिन कम्पनी की लापरवाही के चलतें आज  कृषि यंत्र धूल फाँकते नजर आ रहें है. लोग बताते हैं कि कम्पनी के द्वारा दिया गया गेहूं थ्रेशर भी जंक खा रहा है. जिसे बदलने का भरोसा कम्पनी के प्रतिनिधि के द्वारा दिया गया था लेकिन पाँच माह बीत जाने के बाद आज तक सुध लेने वाला कोई नही है. वही हाल पावर टीलर का है. काश्तकारों के द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन लेकिन कुछ नहीं हो पाया. 

यह खबर भी पढ़ें-तेज रफ्तार का कहर… कार ने मारी बाइक को टक्कर… एक की मौत

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत वीसी दरवान सिंह नेगी शौर्य महोत्सव में हुए शामिल

संवाद365/बलवंत रावत

43754

You may also like