हापुड़: पीएसपी ने तहसील पर किया धरना प्रदर्शन, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

July 7, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के धौलाना में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने तहसील पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार, किसानों की बदहाली, बेतहाशा मंहगाई, डीजव व पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि और चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर ज्ञापन सौंपा। हापुड़ जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बहुत दयनीय है। आम जनता तो दूर पुलिस भी गुंडों से सुरक्षित नहीं है।

लाकडाउन के बाद किसान की बदहाली पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।गेहूं को किसानों ने औने पौने दामों पर बेंचा।डीजल के दामों ने किसान की कमर तोड़ दी है।लाकडाउन की वजह से आम आदमी त्रस्त है।बाजार ना खुलने से दुकानदार मनमाने दामों पर सामान बेंच रहे हैं।इस दौरान चक्रपाणी,शीशपाल सिंह, जुनैद अहमद, पदम सिंह, नाजिम चौधरी, सुनील चौधरी, मोहित नागर आदि मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में सीएम रावत ने किया वृक्षारोपण

संवाद365/आरिफ कस्सर

51571

You may also like