झूठे प्रचार पर हरदा ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा झूठ हमेशा कायरों का सहारा होता है

March 13, 2022 | samvaad365

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है । प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार और खुद उनके लालाकुआं से चुनाव हारने के बाद हो रही आलोचनाओं और ट्रोल्स पर हरदा ने कहा है की उनके और पार्टी के खिलाफ झूठा प्रचार किया गया और लोगों के मन में जहर घोला गया । हरदा ने कहा की झूठ हमेशा कायरों का सहारा होता है और इस प्रकार के झूठ गढ़ने वाले कायर हैं ।  कांग्रेस के कद्दानर नेता ने लिखा की शुक्रवार की छुट्टी औऱ मुस्लिम युनिवर्सिटी को लेकर भाजपा द्वारा झूठा प्रचार किया गया । उन्होंने लिखा की भाजपा द्वारा गढ़े गए झूठों का सहारा लिया जा रहा है और सोशल मीडिया पर उन्हें बीजेपी IT सेल और कुछ अन्य लोगों द्वारा चोट पर चोट की जा रही है ।

हरदा ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा की

पराजय के बाद पराजित सेनापति को हमेशा उलाहना और आलोचनाएं सुननी पड़ती हैं, मैं भी एक स्वघोषित ही सही, सेनापति न सही लेकिन एक योद्धा तो हूं ही नं। ढेर सारे लोग जिनमें भाजपा के सोशल मीडिया टीम और कुछ मेरे अति-अति प्रिय दोस्तों की टीम सम्मिलित है, मुझ पर दनादन प्रहार कर रहे हैं। मैं उनका दिल से आभारी हूं कि, एक पराजित योद्धा को वो इस लायक तो समझ रहे हैं कि अब भी मुझी पर चोट पर चोट की जा रही है और चोट पहुंचाने के लिए भाजपा द्वारा गढ़े हुए झूठों का सहारा लिया जा रहा है। हमारी सरकार ने कभी भी शुक्रवार की नमाज़ की छुट्टी का कोई आदेश नहीं निकाला और राज्य में भी ऐसा कोई आदेश कभी नहीं निकला है और देश में भी कहीं इस प्रकार का आदेश नहीं निकला है। मगर भाजपा ने एक झूठ को फैला दिया। दूसरा झूठ मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर के है। मुझसे कभी किसी मुसलमान भाई ने उत्तराखंड तो छोड़िए देश भर के किसी मुसलमान भाई ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी या मुस्लिम कॉलेज खोलने की मांग नहीं की है। मगर यह भी झूठा प्रचार किया गया और लोगों के मन में जहर घोला गया है। झूठ हमेशा कायरों का सहारा होता है। इस प्रकार के झूठ गढ़ने वाले कायर हैं  ।

हरदा ने आगे लिखा की वो बचपन से जिस हिंदू धर्म में पले बढ़े हैं उसमें भगवान शिव, भगवान केदार के रुप में उनके अराध्य देव रहे हैं । उन्होंने लिखा की जो स्वामी विवेकानंद जी ने हिंदू धर्म और सनातन धर्म के बारे में दुनिया को समझाया है वो उसी रूप में हिंदू धर्म को मानते हैं और समझते हैं और उस पर आस्था रखता हूं । हरदा ने लिखा की उन्हें हिंदू होने पर उतना ही गर्व है जितना गर्व उन्हें इस बात पर है की वो हर धर्म और समुदाय के प्रति आदर और सम्मान का भाव रखते हैं ।  रावत का ये पोस्ट तब आया जब सोशल मीडिया पर कांग्रेस की हार को लेकर उन पर शुक्रवार की नमाज औऱ मुस्लिम युनिवर्सिटी जैसे मुद्दों को लेकर निशाने साधे गए ।  जिन्हें उन्होंने झूठा प्रचार बताया ।  बता दें की चुनाव प्रचार के दौरान पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम बड़े नेता इन दो मुद्दों पर कांग्रेस और हरीश रावत पर निशाना साधते रहे हैं ।

 

73222

You may also like