शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाने को लेकर हरीश रावत ने कहा उनका निमंत्रण ही अधूरा था, वरना मैं जरूर जाता

March 26, 2022 | samvaad365

प्रदेश में नई सरकार ने भव्य रूप से शपथ ग्रहण समारोह का आयजन किया गया । तमाम बड़ी हस्तियां इस समारोह में मौजूद रहे लेकिन कांग्रेस का कोई भी नेता समारोह में नहीं आया । जिससे कई लोगों ने तरह- तरह के सवाल खड़े किए । वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने इस बात अपना जवाब दिया और नाराजगी जताई । हीरश रावत ने कहा सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस की अनुपस्थिति को लेकर टिप्पणियां हुई हैं, जो स्वभाविक हैं। हमारा कोई उद्देश्य शपथ ग्रहण से दूरी बनाए रखने का नहीं था। मैंने फेसबुक पर बधाई भी दी और पूरे शपथ ग्रहण समारोह को अपने मोबाइल फोन में देखा भी। मुझे जो निमंत्रण पत्र भेजा गया था, उस निमंत्रण पत्र के साथ कार पार्क और कोई स्थान इंडिकेटर अभिसूचित नहीं था। जिस अवसर पर देश के शीर्षस्थ शासक वर्ग उपस्थित हो, वहां यदि आप बिना पूर्व निर्धारित स्थान और बिना कार पार्किंग, प्रवेशद्वार इत्यादि की जानकारी बिना पहुंचते हैं, तो आप सुरक्षा हैजार्ड भी बन सकते हैं। मैंने बहुत विचार करने के बाद न जाने का फैसला किया। पिछली बार ऐसा अवसर आया था तो मैं गया था और मंच पर मैंने, मुख्यमंत्री मंत्रीगणों व भाजपा के नेतागणों को बधाई दी थी और उनके साथ बैठा था। मेरा मानना है मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह एक राज्य का महत्वपूर्ण अवसर होता है, उस अवसर पर विपक्ष के नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों को सम्मानपूर्वक बुलाया जाना चाहिए और उनको वहां जाना भी चाहिए, राजनीतिक सौहार्द की यह आवश्यकता है।

संवाद365,डेस्क

73616

You may also like