उत्तराखंड में शहीद के परिवार को 1 करोड़ तो एक्स सर्विसमैन को मिलेगी सरकारी नौकरी- अरविंद केजरीवाल

January 3, 2022 | samvaad365

अपने छठें दौरे पर उत्तराखंड आए दिल्ली के सीएम अरंविंद केजरीवाल ने बड़ी जनसभा रैली की । परेड ग्राउंड में केजरीवाल ने फिर से नए एलान कर प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है ।उन्होंने देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए नवपरिवर्तन अभियान का शुभारंभ किया। इस बार सीएम केजरीवाल ने सैनिकों के वोट साधने की कोशिश की । उन्होनें कहा कि उत्तराखंड से सबसे ज्यादा लोग भारत माता की सेवा करने जाते हैं। ये शहीदों, देशभक्तों और वीरों की भूमि है। उत्तराखंड से कोई भी जवान, चाहे वो फौज से हो, पैरामिलिट्री फोर्स से हो या पुलिस से हो। जो देश सेवा करते हुए शहीद होगा उनके परिवार को हमारी सरकार एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि देगी।

एक्स सर्विसमैन को मिलेगी सरकारी नौकरी

साथ ही अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान एक और एलान किया। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद जवानों को भटकना नहीं पड़ेगा। अगर उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो एक्स सर्विसमैन को सीधे उत्तराखंड सरकार में नौकरी दी जाएगी। वह उत्तराखंड नव निर्माण में भागीदारी होंगे।

इस दौरान केजरीवाल ने संबोधन के दौरान उत्तराखंड में दी गई अपनी पिछली गारंटियों के बारे में भी बात की। उन्होंने जनता से कहा कि आपने बीते वर्षो में भाजपा और कांग्रेस को मौके दिए हैं। पिछले 20 सालों में आप लोगों ने 10 साल बीजेपी और 10 साल कांग्रेस को दिए। मैं सारे फौजियों से कहना चाहता हूं कि एक मौका कर्नल अजय कोठियाल को देकर देखो। कहा कि पांच साल हमें भी मौका देकर देख लो, हम इनते भी बुरे ना हैं।

संवाद365,डेस्क

 

 

70995

You may also like