उत्तराखंड उच्चतर न्यायिक सेवा के पहले अधिकारी जयदेव शाह कांग्रेश में शामिल, 2022 में पुरोला विधानसभा से हो सकते हैं उम्मीदवार

February 27, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड उच्चतर न्यायिक सेवा (एचजेएस)के पहले अधिकारी जयदेव शाह ने आज अपने दर्जनों समर्थकों के साथ  कांग्रेस पार्टी जॉइन की. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उत्तराखंड राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.

कांग्रेस पार्टी में शामिल होते हुए जय देव सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों से सलाह मशविरा करने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया । जयदेव शाह उत्तरकाशी जनपद के पनोथ गांव के मूल निवासी हैं.

वंही सूत्र की मानें तो जयदेव शाह पुरोला विधानसभा पूरी सक्रिय हैं. पिछले कुछ समय उनकी सक्रियता से उनके साथ पुरोला विधानसभा के कई सक्रिय जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामीण भी जुड़े. वंही कांग्रेस में मजबूत पकड़ होने के कारण पुरोला की विधानसभा सियासी माहौल भी गर्मरा गया है.

आपको बता दें उत्तराखंड उच्चतर न्यायिक सेवा के राज्य के पहले अधिकारी होने के साथ ही लोकायुक्त के पहले सचिव पद पर भी रहे. इसके अलावा  उत्तराखंड शासन में विधि एवं संसदीय विभाग के प्रमुख सचिव पद पर भी तैनात रहे।  उन्होंने उत्तराखंड के 6 जनपदों में जिला जज के तौर पर अपनी सेवाएं दी। हरीश रावत सरकार के शक्ति परीक्षण के दौरान उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर जय देव सिंह ने 1 दिन के लिए विधानसभा अध्यक्ष का निर्वहन भी किया.

(संवाद 365/विकेश शाह)

यह भी पढ़ें-  सीमन्त जिला पिथौरागढ़ फिलहाल कोरोना को मात देकर जीत चुका है जंग, सीएमओ ने कहा सावधानी में ना दें ढील

58885

You may also like