पीएम मोदी के कार्यकाल पर करण माहरा का निशाना

May 18, 2022 | samvaad365

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना 8 वर्ष का कार्यकाल प्रधानमंत्री के रूप में पूरा कर लिया है। उनके कार्यकाल पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने निशाना साधा है
पीसीसी चीफ करण माहरा का कहना है कि 16 मई 2014 से नरेंद्र मोदी ने पीएम के रूप में अपना 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है लेकिन उन्होंने देश की जनता से 100 दिन में काला धन और अच्छे दिन आने का वादा किया था इसके साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और लोकपाल की नियुक्ति की भी बात की थी परंतु कितने वर्ष बीतने के बाद भी देश की जनता के हाथ आज भी खाली हैं। करण माहरा का कहना है कि पीएम मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार, सस्ते दामों पर रसोई गैस, किसानों की आय दुगनी करने जैसे वादे किए थे, इसके साथ ही उन्होंने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने का भी वादा किया था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक वादा भी पूरा नहीं किया। आज हालात यह है कि ना तो पाकिस्तान की घुसपैठ बंद हुई है और ना ही चीन से सीमा विवाद सुलझा है। उन्होंने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि देश की जनता को 30 से 40 रुपए पेट्रोल की कीमत का वादा करने वाली प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट आज शांत है। जबकि इन दिनों विश्व में कच्चे तेल के दामों में भारी कटौती हुई है और सस्ते पेट्रोल डीजल और काले धन की बात करने वाले बाबा रामदेव भी शांत बैठे हुए हैं।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने लगाया सीएम पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

76027

You may also like