मनीष सिसोदिया पहुंचे अल्मोड़ा ,बाबा नीम करोली के दरबार में जाकर टेका मत्था,उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए की प्रार्थना

December 17, 2021 | samvaad365

बाबा नीम करोली के दरबार में जाकर मत्था टेका,उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए की प्रार्थना

मनीष सिसोदिया ने बाबा नीम करोली के दरबार में पहुंचकर उनके दर्शन किए और मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए बाबा के दरबार में प्राथना की। इस दौरान उनके साथ आप प्रभारी दिनेश मोहनिया,समित टिक्कू, समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

अल्मोड़ा पहुंच कर उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने विशाल जनसभा को किया संबोधित

भवाली से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीधे अल्मोड़ा पहुंचे जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अल्मोड़ा में आप कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मनीष सिसोदिया को सुनने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही थी। मनीष सिसोदिया के अल्मोड़ा पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, लोग जानते हैं अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वो करते हैं। अरविंद केजरीवाल ने जो 4 गारंटी उत्तराखंड के लोगो को दी है उससे उत्तराखंड के लोगो का विकास होगा। चाहे मुफ्त बिजली हो,राज्य में आप की सरकार बनते ही लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। जब तक रोजगार नहीं मिलता 5000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा,18 साल से उपर की महिलाओं को हर महीने उनके खाते में 1000 रुपए दिए जाएंगे ताकि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ सके।

 

उत्तराखंड की जनता इस बार बीजेपी और कांग्रेस का हाल दिल्ली जैसा कर देगी

उन्होंने कहा,बीजेपी कांग्रेस ने पिछले 21 सालों में प्रदेश के हालत खराब कर दिए। उत्तराखंड के शहीदों ने जिन सपनों को देखते हुए उत्तराखंड निर्माण की मांग की थी आज भी वो सपने अधूरे है। इन दोनों सरकारों ने उन सपनों को तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा,जनता समझ चुकी है अब बीजेपी कांग्रेस को छोड़ कर झाड़ू उठाने की तैयारी कर चुकी है। यहां भी जनता मन बना चुकी है और बीजेपी कांग्रेस के जो हाल दिल्ली में हुए वही हाल अब यहां भी करने वाली है। उन्होंने कहा,जनता को एक बार ईमानदार राजनीति की आदत लग जाती है, तो फिर बीजेपी कांग्रेस जैसी पार्टियों की याद नहीं आती है। जैसे दिल्ली में लोग अब बीजेपी कांग्रेस को भूल चुके हैं। इसके बाद वो अल्मोड़ा से कौसानी रात्रि प्रवास पर निकले जहां कल बागेश्वर गरुड़ में वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद कांडा में उनकी जनसभा होगी फिर वो रात्रि प्रवास पर अल्मोड़ा लौट जाएंगे। जहां से परसों सुबह वो रुद्रपुर पहुंचेंगे फिर शाम को दिल्ली के लिए वापिस निकल जायेंगे। इस दौरान अल्मोड़ा में उनके साथ अल्मोड़ा प्रभारी अमित जोशी,बागेश्वर प्रभारी बसंत कुमार,जोन प्रभारी शेखर चंद मौजूद रहे।

संवाद365,डेस्क

70315

You may also like