विधायक राजेंद्र भंडारी के सरकार को बताया फेलियर, बजट सत्र गैरसैंण में ना करने पर साधा निशाना

June 15, 2022 | samvaad365

बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार पर बजट सत्र गैरसैंण में न करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि उन्होंने सदन के अंदर और बाहर भी अपनी आवाज उठाई, साथ ही बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन सत्र ना करना सरकार का फेलियोर है। जिस से पहाड़ और उत्तराखंड का इस सरकार ने अनादर किया है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के चलते सरकार ने बजट सत्र गैरसैंण में न करायेजाने का फैसला लिया जबकि चार धाम यात्रा का रूट ऋषिकेश से बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग से केदारनाथ और ऋषिकेश से गंगोत्री -यमुनोत्री का है, गैरसैंण से चार धाम का कोई लेना देना नहीं .

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-  Uttarakhand Budget 2022-23: उत्तराखंड की धामी सरकार ने पेश किया 65571 करोड़ का बजट, जानिये बजट हाईलाइट

 

 

77201

You may also like