पंचायत चुनावः यहां जानिए रूद्रप्रयाग जिले की पूरी स्थिति

September 29, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. प्रत्याशी चुनावों में जीत हासिल करने के लिए कमर तोड़ मेहनत में लगे हुए. इस बार प्रधान से लेकर क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत में उम्मीदवारों की भरमार देखने को मिल रही है. प्रधान के चुनाव में एक ग्राम पंचायत से 8 से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस बार प्रत्याशी सोशल मीडिया का भी भरपूर उपयोग कर रहे हैं. सोशल मीडिया न्यूज चैनल और समाचार पत्रों को देखकर चुनावों की गर्मी का एहसास किया जा सकता है.

ग्राम पंचायत    क्षेत्र पंचायत    जिला पंचायत

336                 117                18

रुद्रप्रयाग में कब कहां होगा पंचायतों का मतदान.

पहला चरण               दूसरा चरण              तीसरा चरण

ऊखीमठ 5 अक्टूबर     जखोली 11 अक्टूबर      अगस्त्यमुनि 16 अक्टूबर

रुद्रप्रयाग में अगर जिला पंचायतों की बात करें तो यहां 18 जिला पंचायत सीटों के लिए चुनाव होना है. जिले में कंडाली, बजीरा सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई है.

ब्लॉकों में आरक्षण की स्थिति

ब्लॉक              स्थिति

अगस्त्यमुनि   अनुसूचित जाति महिला

ऊखीमठ         अन्य महिला

जखोली .           सामान्य

रुद्रप्रयाग में विधानसभा को दो सीटों में से एक सीट बीजेपी के पास है तो एक कांग्रेस के पास है। जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि आने वाले पंचायत चुनाव में दोनों दलों की राह आसान नहीं होने वाली है.

दिलचस्प होने वाले चुनावों में कई ऐसी चीजें हैं जो इस बार किसी भी प्रत्याशी की उम्म्मीदों पर पानी फेर सकती हैं। उन्हीं में से सबसे जरुरी चीज है चुनाव के मुद्देए तो आइये आपको बताते हैं कि रुद्रप्रयाग जनपद के पंयाचत चुनाव में वो कौन से मुद्दे हैं जो कि चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.

रुद्रप्रयाग में पंचायत चुनाव के मुद्दे

पलायन, सड़क, बिजली, पानी साफ-सफाई, शौचाल, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा

रुद्रप्रयाग एक पहाड़ी जिला है, जिससे यहां चुनावों में मुद्दों का महत्ता और बढ़ जाती है.  जनता, सरकारों और प्रतिनिधियों के किये गये वादों को चुनावों में हिसाब लेती है. इसलिए जनता और प्रत्याशी दोनों के लिए मुद्दे काफी अहम हो जाते हैं. रुद्रप्रयाग पंचायत चुनाव में पलायन, सड़क, बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा ये वे सभी जरुरी मुद्दें हैं जो कि किसी का भी बनता खेल बिगाड़ सकते हैं.

रुद्रप्रयाग जनपद में कुल वोटरों की संख्या- 1,94,800

पुरूष- 97 हजार 41

महिला- 97 हजार 754

मतदान स्थल – 461

मतदान केन्द्रों की संख्या – 337

कुल ग्राम सभाएं – 336

अगस्त्यमुनि ग्राम सभा

अगस्त्यमुनि ग्राम सभा – 159

मतदान केन्द्रों- 159

मतदान स्थलों की संख्या – 207

उखीमठ

ग्राम सभा- 69

मतदान केन्द्रों की संख्या- 69

मतदान स्थलों की संख्या- 82

महिला- 17 हजार 501

पुरूष- 16 हजार 174

मतदाताओं की संख्या 33 हजार 680

जखोली

ग्राम सभा – 108

मतदान केन्द्रों की संख्या- 109

मतदान स्थलों की संख्या – 172

महिला . 35 हजार 031

पुरूष- 35 हजार 851

कुल मतदाता- 70 हजार 882

सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जखोली में बुढ़ना

महिला- 899

पुरूष – 953

कुल – 1852

सबसे छोटी ग्राम पंचायत उखीमठ कोटी

महिला- 65

पुरूष – 66

कुल मतदाता – 131

यह खबर भी पढ़ें-शारदीय नवरात्रि की रौनक… मनसा देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

यह खबर भी पढ़ें-शुरू हुए शारदीय नवरात्र… हरिद्वार के इस मंदिर में लगता है भक्तों का तांता

संवाद 365/कुलदीप राणा

42007

You may also like