पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने कही पंचायतों को मजबूत करने की बात

April 17, 2022 | samvaad365

प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा सतत विकास के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अनेक ग्राम पंचायतों को इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने का काम भी शुरू कर दिया गया है। यह बात पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने आज सुभाष रोड स्थित एक होटल में कहीं। पंचायतों को मजबूत करने के लिए आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस कार्यशाला में जम्मू कश्मीर से भी 30 प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने जम्मू कश्मीर मैं जो पंचायती राज लागू हुआ है यह अपने आप में अभिनंदन योग्य है, और वहां पर भी काम धरातल पर उतरने लगे हैं। सतपाल महाराज ने कहा कि जम्मू कश्मीर के प्रतिनिधियों के साथ पंचायतों को मजबूत करने की दिशा में विचार विमर्श किया जाएगा, उन्होंने बताया कि केरला और हिमाचल को स्टडी प्रांत बनाया है, ऐसे में निश्चित रूप में प्रदेश में पंचायती राज को मजबूत किया जाएगा। महाराज ने कहा कि इस कार्यक्रम में ऐतिहासिक फैसले होने जा रहे हैं।

संवाद 365 , संदीप रावत

यह भी पढ़ें-जौनसार- ठाना डांडा चकराता में धूमधाम से मनाया गया ऐतिहासिक बिस्सू मेला

74516

You may also like