यातायात में बाधक बनी ठेलियों को हटाने की तैयारी… पीपीपी मोड में लगाई जाएंगी स्मार्ट ठेलियां

November 18, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून यातायात में बाधक बन रही ठेलियां हटाने की तैयारी चल रही है। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत अब नगर निगम ठेलियों को हटाने और वेंडिंग जोन बनाने का काम कर रहा है। वेंडिंग जोन आधुनिक होंगे, जहां कईं लेन होंगी और उनमें पीपीपी मोड में स्मार्ट ठेलियां लगाई जाएंगी। इसकी शुरुआत छह नंबर पुलिया से की जा चुकी है। यहां हर स्मार्ट ठेली से नगर निगम हर माह दो हजार रुपए टैक्स के तौर पर लेगा। दरअसल शहर में ठेलियों की भरमार है जिससे यातायात में दिक्क्त होती है। ठेलियों को एक जगह व्यवस्थित तौर पर शिफ्ट करने के लिए नगर निगम शहर भर में जगह जगह वेंडिंग जोन बनाने जा रहा है। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे की माने तो वेंडिंग जोन के लिए टेडर निकाला जा रहा है जिसमें की कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है साथ ही यह एक पायलेट प्रोजेक्ट के अंर्तगत चलेगा ।

यह खबर भी पढ़ें-48 दिनों बाद भी जारी है निजी आयुष कॉलेजों की फीस बढ़ोतरी का विरोध…कांग्रेस ने सरकार को घेरा

यह खबर भी पढ़ें-ऑटो चालकों पर होगी पुलिस की नजर… एसएसपी ने जारी किए निर्देश

संवाद365/किशोर रावत

43578

You may also like