विधायक उमेश कुमार पर उत्तराखंड जनता पार्टी की प्रेस वार्चा, कहा पार्टी के सदस्य नहीं हैं विधायक उमेश कुमार

May 28, 2022 | samvaad365

खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को लेकर हारे हुए प्रत्याशियों का एक दल लगातार शिकायत कर रहा था कि उमेश कुमार की विधायक की दल बदल कानून के तहत रद्द कर दी जाए ।

ऐसे में इस मामले को लेकर आज स्वयं उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास चंद्र ने मीडिया के समक्ष आकर कहा कि खानपुर विधायक उमेश कुमार पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उमेश कुमार तो उत्तराखंड जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य तक नहीं है ऐसे में वह सारे दावे झूठे हैं जिसमें यह बताया गया है कि उमेश कुमार ने एक नई पार्टी का गठन किया है और वह इस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुताबिक उन्होंने उमेश कुमार के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने शिरकत की थी लेकिन सही रूप से संवाद स्थापित ना होने के चलते यह बात प्रचारित की गई कि उन्होंने एक नई पार्टी का गठन किया है।

दरअसल उत्तराखंड जनता पार्टी वर्ष 2021 से अस्तित्व में है ऐसे में पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि उमेश कुमार कैसे इस पार्टी को फिर से बना सकते हैं। और वैसे भी खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ना तो पार्टी के सदस्य हैं और ना ही वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पार्टी का कहना है कि यह भी गौर है कि कोई भी निर्दलीय या किसी पार्टी से चुनाव विधायक दूसरे दल में नहीं जा सकता है। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है कि उमेश कुमार ने उत्तराखंड जनता पार्टी बनाई है । पार्टी पदाधिकारियों ने इसे निराधार बताया है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- कुमाऊं के सभी अधिकारियों के साथ वन मंत्री की बैठक, अधिकरियों को वन मंत्री ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

 

76498

You may also like