मंदिरों को श्राइन बोर्ड के अधीन किए जाने पर तीर्थ-पुरोहित समाज और कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

December 9, 2019 | samvaad365

देहरादून: वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तर्ज पर चार धाम समेत प्रदेश के 51 मंदिरों को श्राइन बोर्ड के अधीन किए जाने को लेकर तीर्थ-पुरोहित समाज विरोध कर रहा है. अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने भी सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं. पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने तीर्थ-पुरोहितों की मांग को जायज बताया है. उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड लाना सरकार का तुगलकी फरमान है. इस मामले में तीर्थ-पुरोहित समाज और कांग्रेस पार्टी विधानसभा भवन के घेराव का ऐलान कर चुकी है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने श्राइन बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार कह रही है कि श्राइन बोर्ड का गठन करते हुए चार धाम यात्रा को संचालित किया जाएगा. वैसे ये होना चाहिए था कि श्राइन बोर्ड गठन प्रस्ताव से पहले जो मसौदा सरकार ने तैयार किया था, उस मसौदे को लेकर राज्य सरकार तीर्थ पुरोहितों के बीच जाकर उनसे वार्ता करती. उनके विचारों को मसौदे में समायोजित करती, तब तो बात समझ आती.

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: महिलाओं पर बढ़ते अपराध के खिलाफ ‘आप’ का प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें-उन्नाव रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार…परिवार को दिए जाएंगे दो आवास और नौकरी

संवाद365

44271

You may also like