कैंट से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर का जनसंपर्क जारी, सांसद नरेश बंसल और माला राज लक्ष्मी शाह ने की मतदान की अपील

February 2, 2022 | samvaad365

आज  2-2-22 को कैंट विधानसभा प्रत्याशी  सविता कपूर ने विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क किया और आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी सांसद माला राज्य लष्मी शाह  ने सविता कपूर के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया और सविता कपूर को मतदान करने की अपील की । महारानी राज्य लष्मी शाह और नरेश बंसल ने कहा कि स्वर्गीय हरबंस कपूर  ने विकास की एक बहुत लंबी लकीर खिंची है और अब हमारा फ़र्ज़ बनता है एक रिकॉर्ड जीत दिलाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी ।

सविता कपूर ने वार्ड 35 श्री देव सुमन नगर वार्ड 41 द्रोणपुरी, वार्ड 37 वसंत विहार,वार्ड 42 कांवली, 38 पंडितवादी, 43 द्रोणपुरी, 32 बल्लूपुर,44 पटेल नगर में जनसंपर्क किया और केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं एवं विकास कार्यों से अवगत कराया सविता कपूर ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में उत्तराखंड में विकास की नई गति को पकड़ा है और यह सब तभी संभव हो पाया है जब केंद्र में हमारी सरकार है डबल इंजन की सरकार है। हमने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र और प्रत्येक क्षेत्र में जनसंपर्क किया और समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है और पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहता है।

इस अवसर पर संयोजक उदय सिंह पुंडीर,  विनय गोयल जोगेंद्र सिंह पुंडीर, आदित्य चौहान, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, विनोद पंवार, हरीश कोहली विक्की खन्ना पार्षद संविदा गुरुंग, योगेंद्र नेगी संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, रमेश काला, शुभम नेगी, मीरा कठैत, अर्चना पुंडीर, महामंत्री शेखर नौटियाल ,अतुल बिष्ट अभिषेक शर्मा शर्मा कुमारी मुक्ता वर्मा विकास बेनीवाल, राजकुमार तिवारी, राखी यादव, अमित कुकरेती, सुरेश प्रजापति, जतिन कुकरेजा, संदीप कठैत, पारस गोयल, अमित लखेरा आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

संवाद365,डेस्क

संवाद365,डेस्क

72078

You may also like