आयुष छात्र छात्राओं के आंदोलन को शिवसेना ने दिया समर्थन

October 22, 2019 | samvaad365

देहरादून: आयुष छात्र छात्राओं को मिला शिव सेना का समर्थन उत्तराखण्ड के शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी आयुष कॉलेजों की मनमानी के खिलाफ परेड ग्राउंड में चल रहे छात्र छात्राओं के आंदोलन को अपनी तरफ से समर्थन दिया। उन्होंने छात्रों की मांगों को सही बताते हुए कहा कि निजी आयुष कॉलेज अपनी उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना की जा रही है।

शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि निजी आयुष कॉलेजों की ओर से लगातार छात्रों का परेशान किया जा रहा है। नियमों के विरुद्ध छात्रों पर बढ़ा हुआ शुल्क जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, वही आयुर्वेद कॉलेजों में पहाडी क्षेत्र के गरीब परिवारों के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। न्यायालय के आदेशों के बावजूद आयुष कॉलेजों द्वारा बढ़े हुए शुल्क को जमा करने के दबाव को सरकार के संरक्षण में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ व अभिभावकों का शोषण बताते हुए कहा कि हम छात्रों की शुल्क वृद्धि रोकने की न्यायोचित मांग का समर्थन करते हैं।और शिवसेना पूरे आन्दोलन में आयुष छात्र छात्राओ के साथ है। इस अवसर पर विजय गुलाटी, विकास सिंह , नितिन शर्मा , सिवम गोयल , अमित कण्डवाल , मनजीत भट्ट आदि मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-व्यापार मंडल ने की सीएम रावत से मुलाकात… व्यापारियों ने बताई अपनी समस्याएं

यह खबर भी पढ़ें-द हंस जनरल अस्पताल सतपुली ने हजारों मरीजों को दिलाई कमर दर्द से राहत

संवाद365

42774

You may also like