चमोली के इस गांव में वोट देने के लिए जाना पड़ता है 10 किमी दूर

January 8, 2019 | samvaad365

स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से भले ही मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हो लेकिन जब मतदान केंद्र गांव से 10 किलोमीटर दूर हो तो भला  ऐसे में कैसे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा.

मामला चमोली जिले के देवाल  ब्लॉक के बेरा धार गांव की बमोटिया तोक का है यहां पर 150  से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं इसमें कुछ बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल है. इनका नजदीकी मतदान केंद्र लगभग 10 किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय बेराधार में है.  ग्रामीण पिछले कई सालों से  प्राथमिक विद्यालय बमोटिया में ही पोलिंग बूथ बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनको केवल आश्वासन ही मिलताआ रहा है. इस बार भी ग्रामीण गुहार लगा रहे हैं कि उनका केंद्र पास में ही बनाया जाए।

यह खबर भी पढ़ें-दून में अवैध ठेला लगाने पर होगी अब कार्रवाई

यह खबर भी पढ़ें- हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का जोरदार स्वागत

चमोली/ पुष्कर नेगी

29632

You may also like