पंचायत चुनाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण… जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

October 1, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए बागेश्वर में डिग्री कॉलेज में प्रथम चरण का प्रशिक्षण हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरु ने पीठासीन और मतदान अधिकारियों से मतदान की गोपनीयता बनाए रखने को कहा. उन्होंने वोट देते समय मोबाइल फोन का प्रयोग प्रतिबंधित करने, मतदान केंद्र के भीतर फोटो और वीडियो बनाने की अनुमति भी नहीं देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने कार्यक्षेत्र का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में स्थित पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि सभी जरूरी सुविधाएं हों. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई. शिविर में बागेश्वर ब्लॉक के पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत 194 पीठासीन अधिकारियों एवं 194 मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

यह खबर भी पढ़ें-जैदपुर उपचुनाव के लिए नामांकन… बीजेपी और एसपी के प्रत्याशियों ने करवाया नामांकन

यह खबर भी पढ़ें-लगातार बारिश से बुरे हाल… जगह जगह पर हुआ है जलभराव

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

42094

You may also like