उत्तराखंड – भाजपा प्रवक्ता शादाब शम्स ने भी लाउडस्पीकर बन्द करने का समर्थन कर कह दी बड़ी बात

April 19, 2022 | samvaad365

अजान के लिए लगे लाउडस्पीकर को हटाने की बात कहकर राज ठाकरे ने देश मे बड़ी बहस को जन्म दे दिया है, जिसके बाद देश में कई जगह इसको लेकर बयान सामने आ रहे हैं और खूब राजनीति भी हो रही है, इसके जवाब में देश से कई स्थानों से हनुमान जयंती के दिन लाउडस्पीकर लगा कर हनुमान चालीसा पढ़ने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं,तो वहीं उत्तराखण्ड में भाजपा प्रवक्ता शादाब शम्स ने भी लाउडस्पीकर बन्द करने का समर्थन कर बड़ी बात कह दी है.

आजकल देश मे बड़ी अजीब सी स्तिथि देखने को मिल रही है, देश के दो समुदाय लाउडस्पीकर से लेकर धार्मिक कार्यों को लेकर आमने सामने है, देश के कई राज्यों में दंगे औऱ पथराव की घटनाओं हुई है जिससे साम्प्रदायिक तनाव की स्तिथि बनी हुई है.

राज ठाकरे के दिये बयान के बाद देश मे नई बहस का जन्म हो गया है अब उत्तराखण्ड में भी इस मामले पर राजनीतिक बयान बाजी शुरू हो गयी है, भाजपा के प्रवक्ता शादाब शम्स ने खुले तौर पर लाउडस्पीकर को बन्द करने का समर्थन किया है.

भाजपा प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा कि आजकल रमजान का महीना चल रहा है और एक मुसलमान होने के नाते इस्लाम हमे सिखाता है कि रमजान के महीने हमे अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए,ये माह हमे सब्र सिखाता है भूख पर नियंत्रण,प्यास पर नियंत्रण रखना और यदि हमारे किसी कार्य से हमारे भाइयों का दिल दुखता है तो हमे उस कार्य को नही करना चाहिए,ये हमे इस्लाम सिखाता है क्योकि हम दिल जीतने आये हैं, इस्लाम सिखाता है कि अगर हमारी किसी अदा से हमारे भाइयों को परेशानी है तो हमे लाउडस्पीकर को बन्द कर देना चाहिए या उनकी आवाज को कम कर देना चाहिए इससे हमारी अजान पर या इस्लाम पर कोई फर्क नही पड़ने वाला.

भाजपा प्रवक्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर मेरी परम्पराओं से मेरे भाइयों को कोई तकलीफ पहुंचती है तो मैं ऐसी परम्पराओं को छोड़ने के लिए भी तैयार हूं.

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- नालासोपारा शहर में देवभूमि एकता मंडल-नालासोपारा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है

74636

You may also like