यहां ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

September 3, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील की जनता ने आईटीआई में पाठ्यक्रम शुरू ना करने पर पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी कि जब सरकार हमारे लिये नहीं सोचेगी तो हमारे पास चुनाव के बहिष्कार का ही रास्ता बचा है। दरअसल जिलाधिकारी के जनता दरबार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जमकर नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों ने कहा कि वे अपनी एकसूत्री मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें हर बार विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि वह इस बार अपनी मांग मनवा कर रहेंगे। इसके लिये उन्होंने सरकार को 15 दिन का समय दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर निर्धारित समय के अंदर उनकी मांग पर कार्यवाही नहीं हुई तो काफलीगैर तहसील की सभी ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा। ग्रामीणों से वार्ता के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में शासन से बात की जायेगी।

यह खबर भी पढ़ें-बाबा केदार के धाम में अब मिलेंगी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं… पढ़िए ये खास रिपोर्ट

यह खबर भी पढ़ें-मदद का एक हाथ बदल सकता है जिंदगी, पढ़ें जयपाल सिंह की दर्दनाक कहानी…

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

41064

You may also like