CWG 2022 : भारत-पाकिस्तान मुकाबले में उत्तराखंड की स्नेहा का जलवा, लिए 2 विकेट, भारत के सामने100 रनों का लक्ष्य

July 31, 2022 | samvaad365

कॉमनवेल्थ गेम 2022 में महिला टी-20  क्रिकेट में भारत औऱ पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 100 रनों का लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान 99 रनों पर ऑल आउट हो गई है. पाकिस्तान की ओर से मुनीबा ने 32 रन बनाए. बारिश के चलते इस मुकाबले में देरी हुई जिस वजह से ये मुकाबला 18-18 ओवरों का खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में भारत की ओर से उत्तराखंड की स्नेहा राणा ने 2 विकेट हासिल किए हैं. स्नेहा ने चार ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं. भारत की ओऱ से राधा यादव ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए जबकि रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शेफाली वर्मा को एक एक विकेट मिले.

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :खौफनाक : देहरादून में तेज रफ्तार का कहर, 3 की मौत, देखिए दिल दहला देने वाली वीडियो

79272

You may also like