IND vs PAK : T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान आमने सामने, जानें मैच से जुड़ी सारी जानकारी

October 23, 2022 | samvaad365

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार (23 अक्तूबर) को महामुकाबला खेला जाएगा। भारत के सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम होगी। दोनों के बीच यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान का टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमें जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर प्रशंसकों को दिवाली का तोहफा देने उतरेगी।

दोनों टीमें एक साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। पिछली बार दुबई में पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी और बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। भारत पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उस हार का बदला लेने उतरेगी।

हेड टू हेड: दोनों टीमों के बीच अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने आठ मैच अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान ने तीन मैचों में ही जीत हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच छह मैच हुए हैं। इसमें भारत पांच जीता है। पाकिस्तान को एक जीत हासिल हुई है।

ICC MEN'S T20 WORLD CUP
ICC MEN’S T20 WORLD CUP

कब होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 अक्तूबर यानी रविवार को है।

कब शुरू होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से है। टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
टी20 वर्ल्ड कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ भारत और पाकिस्तान मैच को देख सकते हैं।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : वडाली ब्रदर्स की प्रस्तुतियों ने विरासत में आये हुए लोगों को मंत्रमुग्ध किया

82435

You may also like