INDvsBAN ODI : ईशान किशन की तूफानी पारी बांग्लादेशियों पर पड़ी भारी, दोहरा शतक जड़ तोड़े कई रिकार्ड्स

December 10, 2022 | samvaad365

बांग्लादेश और इंडिया के बीच चल रहे ODI सीरीज में भारत के बल्लेबाज ईशान किशन ने आज इतिहास रच दिया। वन डे सीरीज के तीसरे मैच में एक बेहतरीन पारी खेल ईशान किशन ने सभी बंगलदेश बॉलर्स के छक्के छुड़ा दिए उन्होंने सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को ये भरोसा दिला दिया की अभी भी भारत के पास एक बेहतरीन बल्लेबाज है। ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ कई सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए। ईशान ने 126 बॉल्स में 23 चौके और 9 छक्के मार 200 रन की पारी खेली। उनकी इस फॉर्म को देख सभी भारतीय फैंस ख़ुशी से झूम उठे। बता दें की ईशान किशन ODI सीरीज में दोहरा शतक जड़ने वाले 4 भारतीय बल्लेबाज हैं इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सेहवाग, और रोहित शर्मा भी वन डे सीरीज में दोहरा शतक बना चुके हैं।

दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान किशन ने 131 गेंदों  पर 210 रन बनाए जिनमे 24 चौके और 10 छक्के शामिल है।210 रन की बेहतरीन पारी खेल ईशान किशन आउट हो गए लेकिन अपनी इस तूफानी पारी से ईशान किशन ने वन डे सीरीज में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं अपनी इस पारी से उन्होंने पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है। क्रिस गेल ने 138 बॉल्स पर दोहरा शतक बनाया था। इसके साथ ही ईशान किशन वनडे क्रिकेट में भारत के लिए किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. इससे पहले सबसे लम्बी पारी रोहित शर्मा ने खेली है जिसमे उन्होंने 264 रन बना अपने नाम सबसे ऊपर दर्ज कराया है। वहीं दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सेहवाग अपने 219 रन की पारी के साथ आते है। तीसरे पे तो ईशान किशन है हैं अपनी 210 राण की पारी के साथ, 4 नंबर पर फिर रोहित शर्मा आते हैं अपने 209 रन की पारी के साथ 5 नंबर पर भी रोहित शर्मा अपनी 208 राण की पारी के साथ आते है और अंत में आते है सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 200 रन की पारी खली है।

RIght Hand Batsmen Ishan Kishan
RIght Hand Batsmen Ishan Kishan

बता दें की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से आज के मैच में नहीं खेल पाए हैं इसी वजह से आज के प्लेइंग 11 में ईशान किशन को मौका दिया गया। ईशान किशन ने इस मौके का बेहतरीन फायदा उठा एक सूंदर पारी खेली। और शुरवात में ही वे बांग्लादेशी बॉलर्स पर टूट पड़े। ईशान किशन अभी 24 साल के ही हैं और इंडिया के लिए अब तक 9 वन डे मैच खेल चुके हैं जिसमे उनके नाम अब तक 267 रन दर्ज हैं।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : बागेश्वर : ITBP जवान ने पत्नी की इच्छा के खिलाफ बनाए शारीरक संबंध, जवान को 2 साल का हुआ कारावास

83892

You may also like