महिलाओं के महासंग्राम का आज से आगाज

February 10, 2023 | samvaad365

नई दिल्ली – महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का शुक्रवार 10 फरवरी से आगाज हो रहा है। साउथ अफ्रीका में होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होम टीम साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम को इस मेगा ईवेंट के ग्रुप बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप ए में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप ए में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड की टीमें मौजूद हैं।

महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां संस्करण है। इससे पहले सात बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है और पांच बार सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम रही है। वहीं एक-एक बार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट को जीता है। भारतीय टीम पिछले संस्करण में रनर अप रही थी और फाइनल में कंगारू टीम से हार गई थी।

85513

You may also like