पिथौरागढ़ की निकिता चन्द ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

November 4, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ की निकिता चन्द ने मणिपुर के इम्फाल में चल रही जूनियर बालिका राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. चैम्पियनशिप में पिथौरागढ़ जिले की 4 लड़कियों ने प्रतिभाग किया था. जिसमें मुक्केबाज निकिता चन्द ने 57-60 किग्रा0 भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. वहीं भूमिका महर ने 52-54 किग्रा0 भार वर्ग में कांस्य पदक और कोमल मेहता ने भी 63-66 किग्रा0 भार वर्ग में कांस्य पदक पदक जीता है.

पिथौरागढ़ की होनहार मुक्केबाज निकिता चन्द ने 57-60 किग्रा0 भार वर्ग में स्वर्ण पदक व भूमिका महर ने 52-54 किग्रा0 भार वर्ग में कांस्य पदक तथा कोमल मेहता ने 63-66 किग्रा0 भार वर्ग में कांस्य पदक पदक जीता.

बतया गया कि निकिता का 28 अक्टूबर, 2022 को पहला मुकाबला हरियाणा की मुक्केबाज से हुआ, जिसमें वह 3-2 से विजयी रही.

अगले दिन मिजोरम की मुक्केबाज को आर0एस0सी0 के तहत हराया। वहीं क्वार्टर फाइनल मुकाबले में निकिता ने मणिपुर और सेमीफाइनल में चण्डीगढ़़ की मुक्केबाज को हराया.

02 नवम्बर, 2022 को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने अपने दमदार मुक्कों से मध्य प्रदेश की मुक्केबाज अंजलि पर कड़ा प्रहार करते हुए एकतरफा मुकाबले में विपक्षी मुक्केबाज को 5-0 से पराजित पर स्वर्ण पदक उत्तराखण्ड राज्य के नाम किया.

उक्त जूनियर बालिका बॉक्ंिसग चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड राज्य से 09 बालिका मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया था, जिनके द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 01 स्वर्ण पदक एवं 03 कांस्य पदक प्राप्त किये गये.

आपको बता दें कि निकिता चन्द एवं भूमिका महर वर्तमान में बिजेन्द्र बॉक्ंिसग क्लब, पिथौरागढ़ के संस्थापक/प्रशिक्षक बिजेन्द्र मल्ल से बॉक्ंिसग खेल की बारीकियॉ सीख रही है तथा कोमल मेहता खेल विभाग के अधीन संचालित स्पोर्ट्स गर्ल्स हॉस्टल, पिथौरागढ़ में प्रशिक्षक कै0 देवी चन्द व सुनीता मेहता से बॉक्ंिसग खेल की बारीकियॉ सीख रही है. उनकी इस उपलब्धि पर जिले के सभी खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

(संवाद 365, मनोज चंद)

यह भी पढ़ें : देहरादून- 500-500 रुपये के 18 नकली नोट किए गए बरामद

82812

You may also like